Translate

Maths Floor Games

  Maths Floor Games 

Promoting Innovative Practices and Experiments in Education for Schools and Teacher Education Institutions : 2022-23
के लिए NCERT नईदिल्ली द्वारा इस प्रोयोजना का चयन राष्ट्रिय स्तर पर कर १०,००० /- रुपये का अवार्ड दिया गया। 
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर की कक्षा ६टी , ७वीं  और ८वीं तथा बरामदों में सीतामऊ बीएसी महोदय  श्री राकेश जी आचार्य द्वारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए गए अच्छी क़्वालिटी के कलर से गणित विषय के फ्लोर गेम्स बनवाये गए।  अब छात्रायें फ्लोर गेम्स पर खेल द्वारा गणित विषय की अवधारणाएं संख्या रेखा से जोड़ , घटाव , गुणा व भाग ; ज्यामितीय रचनायें , घड़ी के फ्लोर गेम द्वारा कोण , समकोण व भिन्न ; दरवाजे पर बने चांदे  द्वारा कोण ; कोण के प्रकार ; त्रिभुज के प्रकार ; चतुर्भुज के प्रकार , लम्बाई के मात्रकों को एक मात्रक से दूसरे मात्रक में बदलना ; आयतन के मात्रकों को एक मात्रक से दूसरे मात्रक में बदलना ; ज्यामितीय ठोस आकृतियां ; बहुभुज ; परिवर्ती और पूर्ववर्ती संख्याएँ ; गणितीय चिन्ह आदि सीखेगी। विद्यालय परिवार श्री राकेश जी आचार्य का ह्रदय से आभारी है। इस कार्य को  कयामपुर के निवासी श्री कुश कुमार जी शर्मा  द्वारा पैन्टिन्ग कर अंजाम दिया गया ; जो ऐसे कामों में महारत रखते है। 
विद्यालय को फ्लोर गेम मिले उपहार में 

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर की छात्राओं को खेल खेल में गणित सीखने के लिए कयामपुर  के समाजसेवी डॉ. ज्ञानचंद जी जैन (डॉ. पप्पु दा  जैन ) की और से गणित विषय के फ्लोर गेम उपहार में दिए गए।  जिनसे छात्रायें दूरी के मात्रकों को एक मात्रक से दुसरे मात्रक में बदलना , गणित के चिन्ह , घड़ी के गेम , स्थानीय मान और विस्तारित रूप , वृत्त की अवधारणायें , संख्या रेखा से जोड़ घटाव , भिन्न , कोण के प्रकार , चांदा, ज्यामितीय रचनायें , ग्राफ, नंबर गेम से जोड़,  घटाव, गुणा , भाग आदि को  अलग अलग गेम की सहायता से सभी अवधारणाओं को खेल खेल में आसानी से समझ सकेगी। इन फ्लोर गेम का अवलोकन जिला पंचायत मुख्या कार्यपालन अधिकारी महोदय श्री ऋषभ जी गुप्ता द्वारा किया गया।  गणित शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने एक फ्लोर गेम से गणित का खेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को खेल कर दिखाया।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा उपहारदाता समाजसेवी डॉ. ज्ञानचंद जी जैन (डॉ. पप्पु दा  जैन ) के बारे में जानकारी भी ली।  विद्यालय परिवार समाजसेवी डॉ. ज्ञानचंद जी जैन (डॉ. पप्पु दा  जैन ) बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है।


Youtube Plalist Maths Floor Games        




































No comments:

Post a Comment





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |