Translate

दो चर वाले रेखीय समीकरण - Part 4 PKG ऐरा

1➤ दो चरों x वy वाले रैखिक समीकरण का मानक रूप लिखिए।

=> ax + by + c = 0

2➤ वह समीकरण निकाय ---------------कहलाता है, जिसका कोई हल न हो

=> असंगत

3➤ वह समीकरण निकाय ---------------------कहलाता है जिसका कोई हल होता है।

=> संगत

4➤ जिस समीकरण का आलेख एक सरल रेखा हो, वह ------------------- कहलाता है |

=> रैखिक समीकरण

5➤ जब किसी समीकरण निकाय के अनन्तशः अनेक हल हों, तो उसका आलेख ------------------------ होगा

=> सम्पाती रेखाएँ

6➤ जब किसी समीकरण निकाय का कोई अद्वितीय हल हो, तो उसका आलेख ----------------------होगा |

=> प्रतिच्छेदी रेखाएँ

7➤ जब किसी समीकरण निकाय का कोई हल न हो, तो उसका आलेख ----------------------- होगा |

=> समान्तर रेखाएँ

8➤ यदि a1/a2≠ b1/b2 , तो निकाय का हल होगा

=> अद्वितीय हल

9➤ यदि a1/a2=b1/b2≠c1/c2 , तो निकाय का हल होगा

=> कोई हल नहीं

10➤ यदि a1/a2=b1/b2=c1/c2 , तो निकाय का हल होगा

=> अनन्ततः अनेक हल

11➤ 1. एक ऐसा समीकरण, जिसका आलेख एक सरल रेखा होता है -----------------समीकरण कहलाता है।

=> रैखिक

12➤ रैखिक समीकरण ax + by + c = 0 का आलेख एक---------------------- रेखा है।

=> सरल

13➤ x एवं y का मान युग्म (x, y) जो दिए हुए समीकरण ax + by + c = 0 को सन्तुष्ट करता है, उस समीकरण का ---------------कहलाता है।

=> हल

14➤ 4. जब किसी समीकरण निकाय का कोई हल होता है, तब निकाय------------------ निकाय कहलाता है।

=> संगत

15➤ जब किसी समीकरण निकाय का कोई भी हल नहीं होता, तब निकाय ------------------निकाय कहलाता है।

=> असंगत

No comments:

Post a Comment





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |