Translate

पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन(Surface Area And Volume) Part 5 PKG ऐरा

1➤ a भुजा के दो एकसमान मान घनों को जोड़कर एक घनाभ बनाया गया है तो घनाभ का सम्पूर्ण पृष्ठ होगा-------------------------

=> 10 a²

2➤ एक बेलन के दोनों सिरों से समान त्रिज्या के अर्द्धगोले काटे गए हैं तो प्राप्त ठोस का आयतन होगा -------------------------------

=> बेलन का आयतन - गोले का आयतन।

3➤ शंकु का आयतन =

=> πr²h

4➤ एक ठोस बॉल ठीक प्रकार एक a भुजा वाले घन के अन्दर रखी है, तो बॉल का आयतन क्या होगा ?

=> πα³

5➤ एक बेलनाकार बर्तन में नीचे अन्दर की ओर एकसमान त्रिज्या का अर्द्धगोलीय उभार है। बर्तन की धारिता क्या होगी यदि बर्तन की ऊँचाई h एवं त्रिज्या r है।

=> πr²h-2/3πr³

6➤ एक सुराही संयुक्त आकृति है :

=> एक गोले एवं एक बेलन की

7➤ एक साहुल सूत्र (प्लम्ब लाइन) एक संयुक्त आकृति है :

=> एक अर्द्ध गोला एवं एक शंकु की

8➤ गिल्ली-डंडा खेल की गिल्ली संयुक्त आकृति होती है

=> एक शंकु एवं एक बेलन की

9➤ शंकु की तिर्यक ऊँचाई का सूत्र लिखिए

=> √l²+r²+h²

10➤ घनाभ के सम्पूर्ण पृष्ठ का सूत्र है

=> 2(लंबाई x चौड़ाई + चौड़ाई x ऊंचाई +ऊंचाई x लंबाई )

No comments:

Post a Comment





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |