Translate

समांतर श्रेणी (Arithmetic Progression)- Part 5 PKG ऐरा

1➤ जब किसी अनुक्रम के पदों को किसी नियम द्वारा लिखा जाता है, तो इसे 2. वह अनुक्रम जिसका प्रत्येक पद अपने पूर्ववर्ती पद से एक निश्चित अन्तर रखता है-------------कहलाता है।

=> श्रेढ़ी

2➤ समान्तर श्रेढ़ी के किसी पद का उसके पूर्ववर्ती पद में अन्तर ----------------कहलाता है।

=> सार्वान्तर

3➤ कोई तीन राशियाँ समान्तर श्रेढ़ी में हों, तो मध्य वाली राशि शेष दो राशियों का----------- कहलाती है।

=> समान्तर माध्य

4➤ एक समान्तर श्रेड़ी का प्रथम पद a तथा सार्वान्तर d हो, तो उसका n वाँ पद होगा।

=> a+ (n - 1) d

5➤ समान्तर ओढ़ी 3/2, 1/2, - 1/2, - 3/2---------- में सार्वान्तर d है।

=> - 1

6➤ A .P.:5,10,15,.........का 10 वां पद है।

=> 50

7➤ 5, 10, 15,-------------- का अगला पद क्या होगा ?

=> 20

8➤ 1/3 ,1/4 , 1/3 ------------------ समान्तर श्रेढ़ी है या नहीं ?

=> नहीं

9➤ यदि किसी श्रेढ़ी में पदों की संख्या सीमित न हो तो उसे क्या कहते हैं?

=> अनन्त श्रेढ़ी

10➤ समान्तर श्रेड़ी का व्यापक रूप लिखिए।

=> a, a±d, a±2d, a±3d, a±4d, ------------------

No comments:

Post a Comment





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |