Translate

वृत्त (Circle) Part 6 PKG ऐरा

1➤ एक वृत्तीय क्षेत्र का वह भाग जो दो त्रिज्याओं और संगत चाप से घिरा (परिबद्ध) हो उस वृत्त का एक ---------------कहलाता है।

=> त्रिज्यखण्ड

2➤ त्रिज्यखण्ड की संगत चाप की माप उस चाप की कहलाती है।

=> लम्बाई

3➤ वृत्तीय क्षेत्र का वह भाग जो जीवा और संगत चाप से परिबद्ध हो, उस वृत्त का ---------------------कहलाता है।

=> वृत्तखण्ड

4➤ लघु वृत्तखण्ड का क्षेत्रफल = संगत त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल - --------------------------

=> संगत त्रिभुज का क्षेत्रफल

5➤ एक वृत्तीय क्षेत्र का वह भाग जो दो त्रिज्याओं और संगत चाप से घिरा हो क्या कहलाता है ?

=> त्रिज्यखण्ड

6➤ त्रिज्यखण्ड के संगत चाप की माप क्या कहलाती है ?

=> चाप की लम्बाई

7➤ किसी वृत्त की दो त्रिज्याओं और संगत चाप से घिरे हुए क्षेत्र की माप क्या कहलाती है।

=> त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल

8➤ किसी वृत्त के व्यास के दोनों सिरों से खींची गई स्पर्श रेखा हमेशा होती है |

=> समांतर

9➤ वृत्त की सबसे बड़ी जीवा होती है |

=> वृत्त का व्यास

10➤ किसी वृत्त की स्पर्श रेखा उसे कितने बिंदु पर स्पर्श करती है |

=> 1 (एक)

No comments:

Post a Comment





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |