Translate

बहुपद (Polynomials)PART -5(रिक्त स्थान) PKG, ऐरा

1➤ (x -1)(x -2) के शून्यक ----------------और -----------होंगें |

=> 1 , 2

2➤ दो बहुपदों का योग----------------- होता है |

=> बहुपद

3➤ ax²+bx+c एक ------------------ बहुपद का उदाहरण है |

=> द्विघात

4➤ चर के वे मान जिनको बहुपद में प्रतिस्थापित करने पर बहुपद का मान शून्य हो जाता है ------------------ कहलाता है |

=> शून्यक

5➤ रैखिक बहुपद के अधिकतम शून्यक ----------------- हो सकते हैं |

=> एक

6➤ द्विघात बहुपद के अधिकतम ---------------------शून्यक हो सकते हैं |

=> दो

7➤ एक बहुपद जिसकी घात दो है ------------------------- बहुपद कहलाता है |

=> द्विघात

8➤ एक बहुपद जिसकी घात तीन है ----------------------- बहुपद कहलाता है |

=> त्रिघात

9➤ दो बहुपदों का गुणनफल ----------------- होता है |

=> बहुपद

10➤ बहुपद x² -x +12 के शून्यक ----------, ---------------होते हैं |

=> - 4 ,3

8 comments:





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |