Translate

वास्तविक संख्याएँ (Real Numbers) PART -4 (रिक्त स्थान) PKG, ऐरा

1➤ √p , जहां p एक अभाज्य संख्या होती है , एक -------------------- संख्या कहलाती है |

=> अपरिमेय

2➤ संख्याओं में प्रत्येक उभयनिष्ठ अभाज्य गुणनखंडों की सबसे छोटी घात का गुणनफल --------------कहलाता है |

=> महत्तम समापवर्तक (HCF)

3➤ संख्याओं में सम्बद्ध प्रत्येक अभाज्य गुणनखंड की सबसे बड़ी घाट का गुणनफल ---------------- कहलाता है |

=> लघुत्तम समापवर्त्य (LCM)

4➤ कोई संख्या p /q , जहां p एवं q परस्पर अभाज्य पूर्णांक है तथा q ≠0 , ---------------कहलाती है |

=> परिमेय संख्या

5➤ HCF(a,b)×LCM(a,b) = --------------

=> a×b

6➤ √2 एक ------------------------ संख्या है |

=> अपरिमेय

7➤ 2n + 1 , जहां n कोई धन पूर्णांक है , ----------------संखयाएं कहलाती है |

=> विषम

8➤ परिमेय और अपरिमेय संखयाएं मिलकर -----------------संखयाएं होती है |

=> वास्तविक

9➤ √-p , जहां p धनपूर्णांक है, ----------------संख्या है |

=> अधिकल्पित

10➤ प्रत्येक प्राकृत संख्या , ----------- संख्या होती है |

=> पूर्ण

3 comments:





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |