Translate

त्रिभुज (Triangle)- Part 6 PKG ऐरा

1➤ एक त्रिभुज की एक भुजा के समानान्तर खींची गई रेखा अन्य दो भुजाओं को जिन दो बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती है, वे बिन्दु उन भुजाओं को समान अनुपात में विभाजित करते हैं। यह प्रमेय किस नाम से जानी जाती है ?

=> थेल्स प्रमेय

2➤ आकृतियों का वह गुण जिसमें उनका आकार समान हो तथा विस्तार भिन्न-भिन्न हो, क्या कहलाता है?

=> समरूपता

3➤ कौन-से त्रिभुज सदैव समरूप होते हैं ?

=> समबाहु त्रिभुज

4➤ कौन-से चतुर्भुज सदैव समरूप होते हैं ?

=> सभी वर्ग

5➤ कौन-से वृत्त समरूप होते हैं ?

=> सभी वृत्त

6➤ यदि दो त्रिभुजों की संगत भुजाएँ आनुपातिक हों, तो वे त्रिभुज --------------------- होते हैं।

=> समरूप

7➤ यदि दो त्रिभुजों के संगत कोण बराबर हों, तो वे त्रिभुज ------------------ होते हैं |

=> समरूप

8➤ यदि त्रिभुज की संगत भुजाएँ आनुपातिक हों, तो वे त्रिभुज --------------------------होते हैं।

=> समरूप

9➤ यदि किसी त्रिभुज में एक भुजा के समानान्तर एक सरल रेखा खींची जाए, तो वह अन्य दोनों भुजाओं को ---------------------में विभक्त करती है।

=> समान अनुपात

10➤ दो समरूप त्रिभुजों की संगत भुजाएँ -------------------------- होती हैं।

=> आनुपातिक

No comments:

Post a Comment





*Great Mathematician *
1

Followers

कोई भी समस्या होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे राइट हेंड साइड के कॉर्नर पर बने व्हाट्सअप्प या टेलीफोन आइकान द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा पोस्ट के नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं |